मथुरा में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ हिंदू महासभा के नेता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। कथावाचक ने अपनी कथा प्रवचन के दौरान मां सीता, द्रौपदी और राधा रानी पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे।
विवादास्पद बोल बोलने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने राधा रानी के लिए बोला था कि श्री महाभारत काव्य में उनका नाम तक नहीं है। उन्होंने संत कॉलोनी के गौरी गोपाल आश्रम में चल रही कथा में मां सीता और द्रौपदी के खिलाफ भी ऐसे ही कुछ टिप्पणी की थी। आरोप ये भी है कि उन्होंने वाल्मीकि के लिए भी वृंदावन में विवादास्पद बयान दिया था।
इस अमर्यादित बोल के बाद अगले दिन कथावाचक को सुनने वालों की भीड़ भी खत्म हो गई। शहर के हिंदू संगठनों ने भी इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पुलिस-प्रशासन के सम्मुख अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
हिंदू महासभा के पवन शर्मा द्वारा कथावाचक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। एसपी एमपी सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और इसके लिए सीओ और कोतवाल को जांच के निर्देश भी दे दिए गए है।
टिप्पणियाँ