उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला मोहम्मद नवाब पिछले 5 वर्षों से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रह रहा है। वह कांगड़ा शहर में कपड़े की दुकान करता है, जिसने करवा चौथ से ठीक पहले अपनी फेसबुक पर एक भद्दी पोस्ट लिखी, जिसमें उसने हिंदू युवतियों को लेकर लिखा कि जो उसके (मोहम्मद नवाब) लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी, मोहम्मद नवाब उन सभी हिंदू युवतियों को 2000 रुपए की साड़ी या सूट देगा तथा पूरे साल मोबाइल रिचार्ज करवाएगा।
इस प्रकार हिंदू लड़कियों को ऑफर देकर सनातन धर्म को चुनौती देने वाले मोहम्मद नवाब की पोस्ट का पता लगते ही हिंदू संगठनों की युवा टोली उसकी दुकान पर पहुंची, और उससे इस प्रकार फेसबुक पोस्ट करने का कारण पूछा। जिसपर मोहम्मद नवाब उन लोगों से कहासुनी करने लगा। मोहम्मद नवाब ने बहस करते हुए, कहा कि मैंने पोस्ट किया तो क्या गलत कर दिया मेरी जिंदगी मेरी मर्जी, मैं कुछ भी करूं तुम कौन होते हो पूछने वाले। इस जवाब पर नाराज लोगों ने अपनी बहन-बेटियों के सम्मान में मोहम्मद नवाब की खूब खातिरदारी करने के बाद उसे कांगड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद कांगड़ा पुलिस ने मोहम्मद नवाब को हिरासत में ले लिया है। और आगे की जांच में जुट गई है।
हिंदू जागरण मंच के महामंत्री कमल गौतम ने बताया कि पुलिस प्रशासन से एक लंबे समय से यह मांग करता रहा है, कि हिमाचल में रहने वाले सभी प्रवासियों विशेष करो मुसलमानों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। यह प्रावधान किया जाए कि जो भी व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश में आता है वह अपने मूल थाना से अपना सत्यापन करवा कर अपने साथ लाए तथा जिस थाना क्षेत्र में रहना चाहता है, उस क्षेत्र में अपना असली सत्यापन दस्तावेज जमा करवाए। साथ ही पुलिस व प्रशासन को हिमाचल प्रदेश में एक डिजिटल तंत्र विकसित करना अत्यावश्यक है, जिसमें प्रत्येक प्रवासी का डाटा डिजिटल रूप में उपलब्ध हो जिससे उसका अपराधिक रिकॉर्ड होने का पता चल सके और ऐसे व्यक्ति को उसकी सही जगह पर भेजा जा सके ।
टिप्पणियाँ