उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में सिगरा थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर कॉलोनी में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह (68) की बदमाशों ने बुधवार की रात लाठी-डंडे व रॉड से पीटकर हत्या कर दी। पिता को बचाने पहुंचे छोटे बेटे राजन सिंह को बदमाशों ने पीटकर अधमरा कर दिया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पशुपतिनाथ सिंह के घर के पास बीयर की दुकान और शराब ठेका है। जहां अक्सर युवक बीयर, शराब पीकर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट, गाली गलौज किया करते हैं। बुधवार की रात को कुछ युवक शराब के नशे में गालियां दे रहे थे। पशुपतिनाथ सिंह ने जब उन लोगों को मना किया तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया। भीड़ जमा हो जाने के बाद युवक वहां से चले गए।
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद तीन हिस्ट्रीशीटरों के साथ 20 – 25 की संख्या आये बदमाशों ने पशुपतिनाथ सिंह पर लाठी – डंडे, रॉड और पत्थर से हमला कर दिया। छोटा बेटा राजन पिता को बचाने पहुंचा तो उसके सर पर भी बदमाशों ने डंडे से कई वार किया। घायल राजन और पशुपतिनाथ सिंह को स्थानीय लोगों ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने पशुपतिनाथ को मृत घोषित कर दिया।
पशुपतिनाथ सिंह ने शराब ठेके के बाहर इस गैंग के उपद्रव की तस्वीरों को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव को भी पहले भेजा था। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी पुलिस को इसकी शिकायत कर कार्रवाई के लिए कहा था। पुलिस ने शिकायतों को नजरअंदाज किया था। स्थानीय लोगों ने भी कई बार शिकायत किया था कि महिलाओं का निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों का आरोप है कि सिगरा थाने पर घटना की सूचना देने के 50 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हंटर गैंग में बदमाशों ने आराम से घटना को अंजाम दिया और भाग निकले।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दो दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया 5 टीमों ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। सभी के पुराने क्राइम रिकॉर्ड निकाले जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ