केरल के पथनमथिट्टा जिले के इलावंतूर से दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां दो महिलाओं की बलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले तो इन महिलाओं का अपहरण किया, और फिर बाद में दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों के शवों को घर में दफना दिया गया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों में एक एजेंट जिसका नाम शिहाब उर्फ शफी है, जिसने भगवत सिंह और उसकी पत्नी के साथ मिलकर इस पूरे खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया है। केरल पुलिस के मुताबिक इस हैवानियत भरे मामले में एक पीड़िता के शव के 56 टुकड़े किए गए थे। इतना ही नहीं दोनों मृतकों के निजी अंगों पर भी चोटें मिली हैं।
जादू-टोने को लेकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक एजेंट शिहाब उर्फ शफी दोनों महिलाओं को दंपति के आवास पर ले गया था। जहां तीनों आरोपियों ने पौसों की लालच में जादू-टोने का अनुष्ठान कर दोनों महिलाओं की हत्या की। और बाद में दोनों के शवों को दफना दिया। आरोपियों को इस बात का यकीन था, कि यदि वह मानव बलि देंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी, और वह अमीर और समृद्ध हो जाएंगे। इसलिए पहले इन महिलाओं को दोस्ती के झांसे में लिया। इसके बाद अपहरण कर बलि दे दी।
रोजलिन और पद्मा के रूप में महिलाओं की पहचान
पुलिस ने बताया कि जिन दोनों महिलाओं की ‘मानव बलि’ दी गई है, वे दोनों केरल के एर्नाकुलम की रहने वाली थी। एक महिला का नाम रोजलिन और दूसरी का नाम पद्मा था। पद्मा एक लॉटरी विक्रेता थी, जबकि रोजलिन एक सेल्स गर्ल थी। ये दोनों महिलाएं करीब जून और सितंबर महीने से लापता थी। पुलिस द्वारा इन महिलाओं के लापता होने की जांच के दौरान पूरे खौफनाक प्रकरण का खुलासा हुआ कि किस तरह से इन तीनों आरोपियों ने अमीर बनने की लालच में दोनों महिलाओं की ‘मानव बलि’ दी।
आरोपी दंपति के घर के परिसर से मिले दोनों महिलाओं के शव
पुलिस ने पठानमथिट्टा जिले के इलावनथूर में आरोपी दंपति के घर के परिसर में लगे पेड़ों के बीच में दबे दोनों महिलाओं के शव को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस हत्या के तौर-तरीकों को लेकर खुलकर नहीं बोल पा रही है, क्योंकि यह सार्वजनिक रूप से बताने के लिए बहुत क्रूर है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि महिलाओं को खाट से कसकर बांध दिया गया था और दंपति ने पूरे शरीर को हथियारों से काटकर उनका सिर काट दिया। बाद में शवों के टुकड़े कर दिए गए।
केरल का पुलिस तंत्र फेल
इस खबर ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ माकपा अपनी सरकार का ढिंढोरा पीटते हुए दावा करती है, कि केरल ना केवल पूरे देश के लिए बल्कि यूरोप के लिए भी आदर्श है। उन दावों की पूरी तरह से पोल खुल चुकी है। केरल का वो पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल नजर आया है, जिसकी कमान गृह मंत्रालय के रूप में सीएम और सीपीएम सुप्रीमो पिनाराई विजयन के हाथ में हैं।
सीपीएम से जुड़ा हुआ है भगवत सिंह
लेकिन सीपीएम के साथ भगवत सिंह के सक्रिय संबंधों के बारे में खबरें आती है। उनके एफबी पोस्ट में सीपीएम के मुखपत्र देशभिमानी का पेज और सीपीएम से संबंधित स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की तस्वीर है। जो पिनाराई विजया का भी समर्थन करता है। भगवत सिंह एक सक्रिय सीपीएम कार्यकर्ता और पार्टी के पूर्व शाखा सचिव और वर्तमान में स्थानीय समिति का भी सदस्य है। वह सीपीएम द्वारा नियंत्रित किसान संगठन का भी नेता है।
‘शिहाब के इस्लामिक आतंकी संगठनों से संबंध’
इस पूरे मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने मीडिया को बताया कि शिहाब के इस्लामिक आतंकी संगठनों से संबंध होने की खबर है। इसलिए गहन जांच की जरूरत है। सीपीएम और इस्लामिक चरमपंथियों के बीच संबंध की भी जांच होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ