सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची को बीएसएफ जवानों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल

घायल बच्ची के परिजनों ने सीमा सुरक्षा बल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर बीएसएफ जवानों ने सही समय पर मदद नहीं की होती तो कुछ बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Published by
WEB DESK

मुर्शिदाबाद। बीएसएफ सीमा सुरक्षा के साथ ही मानवीय सहायता के लिए भी सदैव तत्पर रहती है। दुर्घटना में घायल हुई एक बच्ची को समय रहते बीएसएफ ने अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया। मंगलवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत 141 वीं वाहिनी के क्षेत्र में आने वाले गांव बिस्वासपाड़ा में हुई।

गांव के बच्चू रहमान की छह साल की बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसको टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इसकी सूचना सीमा चौकी जालँगी के कंपनी कमांडर को मिली तो उन्होंने शीघ्र ही बीएसएफ एम्बुलेंस को नर्सिंग असिस्टेंट के साथ घटना स्थल पर भेजा। घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे नजदीक सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से चिकित्सक की सलाह के बाद घायल बच्ची को डोमकल सिविल अस्पताल ले जाया गया। बच्ची की हालत अभी ठीक बताई जा रही है। घायल बच्ची के परिजनों ने सीमा सुरक्षा बल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर बीएसएफ जवानों ने सही समय पर मदद नहीं की होती तो कुछ बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Share
Leave a Comment