शाहजहांपुर जनपद के कांट थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गोकश ने पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन गोकशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सजंय कुमार ने मंगलवार को बताया कि उपनिरिक्षक सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि कांट क्षेत्र के गांव अरुआ खानपुर में कम्पोजिट विद्यालय के पास कुछ लोग गोकशी करने जा रहे हैं। टीम गांव पहुंची और घेराबन्दी शुरू की, लेकिन उससे पहले ही गोकशों ने पुलिस टीम को देख लिया और अवैध हथियार से फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने अपना बचाव किया और घेराबन्दी कर अरुआ खानपुर निवासी रफ्फन उर्फ भूरे, शब्बीर व बच्चन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से एक जीवित गोवंश, पशु काटने के उपकरण और 12 बोर एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। वहीं, धरपकड़ के दौरान सिपाही रितिक तेवतिया घायल हो गए। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए गोकशों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, जानलेवा हमला करना व आर्म्स एक्ट के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ