शिमला। निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार करीब सत्तर हजार नए युवा मतदाता पहली बार प्रत्याशियों का भाग्य तय करने आयेंगे।
हिमाचल में इस बार 5507261 मतदाता वोट डालने के लिए अधिकृत किए गए हैं। इनमें 2780208 पुरुष और 2727016 महिला वोटर हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्य 56001 है। जबकि 18 से 19 साल के बीच पहली बार मतदाता बने युवाओं की संख्या 69781 है। कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 104486 मतदाता है, और स्फीति विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम 24744 वोटर हैं।
पांच साल पहले 5388409 मतदाता राज्य में थे, जो इस बार 118852 बढ़ गए हैं। राज्य में पोस्टल बैलेट की संख्या 67532 हो गई है। राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा ये सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है और मतदाताओं से कहा गया है कि यदि किसी को कोई सुधार करना है तो वो प्रपत्र भर कर दे सकते हैं।
इस बार मतदाता सूची का बारीकी से अध्ययन किया गया और जहां दोहरे मतदाता थे यानी जिनके नाम दो जगह चढ़े हुए थे, ऐसे 45073 नाम सूची से हटाए भी गए हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के मुताबिक चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, जो प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस कर्मी एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात थे उनके तबादले किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल और गुजरात में दिवाली के आसपास चुनाव आचार संहिता लगाए जाने की घोषणा भारतीय निर्वाचन आयोग कर सकता है। पहले कहा जा रहा था कि पंद्रह अक्टूबर पर ये घोषणा हो सकती है लेकिन त्योहारों को देखते हुए ये अब दीपावली के अगले दिन की जा सकती है।
टिप्पणियाँ