स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सोमवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच पूरे करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं। मंधाना ने सिलहट में महिला एशिया कप 2022 में थाईलैंड के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
मंधाना के अलावा, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक टी20 मैच खेले हैं। अब तक, हरमनप्रीत ने भारत के लिए 135 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 27.28 की औसत से 2,647 रन बनाए हैं। सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकल चुके हैं। उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए 32 विकेट भी लिए हैं।
दूसरी ओर, मंधाना ने अब तक अपने 100 मैचों में 26.96 की औसत से 2,373 रन बनाए हैं। इस स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 86 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 17 अर्धशतक लगाए हैं।
सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वालों की सूची में न्यूजीलैंड की अनुभवी सुजी बेट्स शीर्ष पर हैं। उन्होंने 136 मैच खेले हैं। उनके बाद हरमनप्रीत कौर (135), इंग्लैंड की डेनियल व्याट (135), ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (132) और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन (127) हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने एशिया कप में थाईलैंड को 9 विकेट से हराकर छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले 15.1 ओवर में थाईलैंड को केवल 37 रनों पर समेट दिया और उसके बाद केवल 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सब्भिनेनी मेघना 20 और पूजा वस्त्राकर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।
टिप्पणियाँ