पंजाब के गुरदासपुर में शनिवार को चार घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंगस्टर रणजोध बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गोली भी लगी है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि तभी पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस घर से ही उसके पीछे लग गई थी। वह गुरदासपुर में बटाला-जालंधर रोड पर अच्चल साहिब के पास पड़ते गांव कोटला बोझा सिंह में गन्ने के खेत में छुप गया। वहां सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान गैंगस्टर ने 30 और पुलिस ने 40 फायर किए। बबलू के पास से 2 हथियार भी बरामद किए गए हैं।
एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि रणजोध बबलू पर पिछले 15 दिन में बटाला में कातिलाना हमले के 2 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस को पीछा करते देख वह बाइक सड़क पर फेंक कर खेतों में छुप गया था। यह बड़ा ऑपरेशन है क्योंकि हमने उसे जिंदा पकड़ लिया है। वह सुबह से ही भाग रहा था। उसके खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं। गोलियां लगने की वजह से यह जख्मी है, इसका इलाज करवाकर आगे की पूछताछ होगी। पुलिस ने उसे सरेंडर करने की अपील की थी लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद गन्ने के खेत में पुलिस को सर्च ऑपरेशन करना पड़ा। गैंगस्टर अमृतसर रुरल का रहने वाला है। पिछले 2 हफ्ते से वह बटाला में घूम रहा था।
रणजोध बबलू के खेतों में छुपने के बाद पुलिस ने पहले दूरबीन के जरिए उसकी तलाश की। इस दौरान उसे उसे बार-बार सरेंडर के लिए कहा गया। इसके बावजूद वह लगातार फायरिंग करता रहा। जिसकी वजह से पुलिस ने कमांडो मौके पर बुलाए। इसके अलावा ड्रोन के जरिए उसकी तलाश की। मुठभेड़ शुरू होते ही पुलिस ने गांव कोटला बोझा सिंह और उसके साथ लगते गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया था। गांव की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई।
पंजाब में गैंगस्टर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। गत 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लारेंस और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है। इसके बाद से पुलिस लगातार गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है। मूसेवाला हत्याकांड के दो गैंगस्टर मनप्रीत मनु कुस्सा और जगरूप रूपा को गत जुलाई में पंजाब पुलिस ने अमृतसर में ढेर कर दिया था।
पिछले दिनों एनआइए और पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कई को हिरासत में लिया था। हालांकि इसके बाद मानसा से गैंगस्टर दीपक टीनू के हिरासत से फरार हो जाने के कारण पुलिस की खासी किरकिरी हुई है। गैंगस्टरों के चलते राज्य में आतंकवाद की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है।
टिप्पणियाँ