क्या पाकिस्तान और तालिबान के बीच खाई गहराती जा रही है! एशियाई कूटनीतिक विशेषज्ञ आजकल इस सवाल पर माथापच्ची कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की सत्ता में बैठे तालिबान नेतृत्व की तरफ से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह पाकिस्तान से कन्नी काटने का मन बना चुके हैं। हालांकि इस बात में कितनी सचाई है, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इधर तालिबान के कुछ बयान ऐसा आभास जरूर देते हैं कि दोनों पालों में एकदूसरे को लेकर नफरत बढ़ती जा रही है।
अभी कल ही तालिबान के एक बड़े वाले लड़ाके जनरल ने पाकिस्तान को खूब खरी—खोटी सुनाई है। यह जनरल है अब्दुल बशीर शेरजादी, इसने कहा है यदि पाकिस्तान ने हमला करने की जुर्रत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसने खुली धमकी दी है कि ‘हमारे फिदायीन हमलावर भी दो दो हाथ करने के लिए तैयार हैं’। उसने गरजते हुए कहा कि ‘हम तुम्हारे घरों को बर्बाद कर देंगे’। तालिबान जनरल ने धमकीभरे अंदाज में कहा है कि ‘हम इस्लामाबाद को दूसरी राजधानी बनाएंगे’। अब्दुलहक ओमरी ने शेरजादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। (देखें वीडियो)
A warning to #Pakistan By Taliban member . #Afghanistan pic.twitter.com/7JZIzmJnVF
— Abdulhaq Omeri (@AbdulhaqOmeri) October 7, 2022
पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान में बढ़ती नफरत का कुछ अंदाजा देते हुए शेरजादी ने अपने वीडियो में कहा है कि ‘हर अफगानी पाकिस्तान से नफरत करता है’। साफ है कि दोनों देशों के हुक्मरानों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों पक्ष सरहद को लेकर विवाद, आतंकवाद और संप्रभुता के नाम पर एक दूसरे से टकराने में जुटे हैं।
अपने चर्चित वीडियों में तालिबान जनरल शेरजादी ने अफगानिस्तान का इतिहास बताया है और कहा है कि तालिबान जानते हैं इसे कैसे बचाए रखना है। इतना ही नहीं, शेरजादी से पहले भी तालिबान के एक अन्य कमांडर जनरल मुजीब ने भी पाकिस्तान को लेकर बड़े तीखे बयान दिए थे। उसने तो ये तक कहा था कि पाकिस्तान को ‘कायदे—आजम जिन्ना का नाम बदल देना चाहिए, जो नशे में रहने वाले अंग्रेज थे। कायदे-आजम कोई है तो बस पैगम्बर मोहम्मद’। उसने कहा कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तो है पर वहां इस्लामिक कुछ भी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि तालिबान ले पिछले दिनों पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि उसने अपना हवाई क्षेत्र अमेरिका को सौंप दिया है। तालिबान सरकार में रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने तो आतंकी जवाहिरी के मरने के बाद खुलकर पाकिस्तान का नाम लिया था और कहा था उन्हें पता है कि अमेरिकी ड्रोन कहां से आ रहे हैं। अमेरिका ने काबुल में ड्रोन हमले में अल कायदा सरगना अयमन अल जवाहिरी को 72 हूरों के पास पहुंचाया था।
जनरल अब्दुल बसीर शेरजादी की बात करें तो उसने अपने बेबाक वीडियो संदेश में आगे कहा है कि अफगानिस्तान का इतिहास 5 हजार साल पुराना है। हमें पता है इसकी रक्षा कैसे करनी है। पाकिस्तान को चेताते हुए वह कहता है कि ‘अगर हम पर हमला करने का सोचा, तो हमारे फिदायीन हमलावर भी लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारे पास हजारों ऐसे फिदायीन हैं जो पाकिस्तान के घरों को नेस्तोनाबूद कर देंगे। हम इस्लामाबाद को अपनी दूसरी राजधानी बनाएंगे’। शेरजादी ने पाकिस्तान को ‘सांप’ की संज्ञा देते हुए यह भी कहा कि सांप को चूम नहीं सकते, क्योंकि सांप आखिरकार काटेगा ही।
दोनों देशों के बीच फिलहाल तनाव उस डूरंड लाइन को लेकर भी है जिसे अफगानिस्तान शुरू से ही दोनों देशों के बीच की सरहद नहीं मानता है। अफगान पक्ष का कहना यही रहा है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान उनके हिस्से हैं। जबकि पाकिस्तान इस चीज से हमेशा इनकार ही करता आया है। सरहद पर गड़बड़ न हो इसलिए पाकिस्तान ने डूरंड लाइन पर तारों की बाड़ भी लगा दी है, जिसे जगह—जगह से तालिबान लड़ाके तोड़ चुके हैं। इस वजह से पाकिस्तान की फौज और तालिबान लड़ाकों के बीच कई मौकों पर गोलियां चल चुकी हैं।
टिप्पणियाँ