बरेली। क्षेत्र के सबसे बड़े स्मैक गैंगस्टर शाहिद खान के बाद अब उसके साझेदार फैयाज की संपत्ति भी जिला प्रशासन ने कुर्क कर दी है। फैयाज जेल में है और पुलिस ने उसके परिवार की करीब दो करोड़ सत्तर लाख की प्रॉपर्टी को फ्रीज कर दिया है।
शाहिद खान को बीस किलो स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसके गैंग के कई सदस्य भी गिरफ्तार किए गए थे। इन्ही में से एक फैयाज भी था, जोकि बैटरी बनाने का कारोबार करता था और ये कारोबार शाहिद खान के साथ साझे में था। जानकारी के मुताबिक इस बैटरी कारखाने में भी स्मैक का सौदा किया जाता था। पुलिस ने इस पर गैंगस्टर लगाया और काले कारोबार से कमाए काले धन की जांच पड़ताल की, जिसके बाद फैयाज और उसकी पत्नी के नाम दर्ज दो करोड़ सत्तर लाख रु की संपत्ति को फ्रीज कर दिया ।
एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि फैयाज की संपत्ति कुर्क की गई है। स्मैक कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई का अभियान लगातार जारी है, ये थमने वाला नहीं है।
टिप्पणियाँ