शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुनः हिमाचल आने का कार्यक्रम तय हो गया है। वह 13 अक्टूबर को चंबा आएंगे। उधर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के चार संसदीय क्षेत्रों में अपना दौरा कल से शुरू करने का कार्यक्रम तय किया है।
पीएम मोदी चंबा में 180 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही वे दो लघु हाइड्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। श्री मोदी का तेरह तारीख को चंबा में आने का कार्यक्रम पीएमओ से आ गया है। श्री मोदी यहां एक बड़ी जनसभा भी करेंगे, जिसके लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्री मोदी के कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं। चंबा में मुख्य सचिव आरडी धीमान ने दौरा कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
उधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को साथ लेकर हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा और मंडी संसदीय सीटों पर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का कार्यक्रम तय किया है। नड्डा नौ और दस अक्टूबर को इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे।
हिमाचल में बीजेपी सरकार के मिशन रिपीट के लिए जितनी मेहनत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं, उससे ज्यादा प्रतिष्ठा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी लगी हुई है। नड्डा का यह गृह राज्य है और वे यहां से सांसद भी हैं। इसलिए उन्होंने हिमाचल चुनाव की कमान अपने हाथ में ली हुई है। उन्होंने बीजेपी के सभी बड़े नेताओं को एकजुट किया है और प्रत्याशी चयन में भी वो पार्टी द्वारा करवाए गए चार सर्वे को नजर में रखकर योजना बना रहे हैं।
टिप्पणियाँ