उत्तराखंड: लंबे समय के इंतजार के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राज मार्ग के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस योजना में काशीपुर में बाइपास को भी स्वीकृत किया गया है।
2006.82 करोड़ से बनने वाले मुरादाबाद, टिहरी, पौड़ी, राष्ट्रीय राजमार्ग के मुरादाबाद, काशीपुर हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। इसे राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से जुड़ा जाएगा और इससे लखनऊ से आने वाले ट्रैफिक को हरिद्वार-पंजाब तक जाने में आसानी होगी।
…सुधार और उन्नयन के कार्य को 2,006.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @myogiadityanath @pushkardhami @Bhupendraupbjp @mahendrabhatbjp @BJP4UP @BJP4UK @AjaybhattBJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 7, 2022
इस मार्ग पर भारी वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से हर साल ये मार्ग क्षतिग्रस्त भी हो जाता है। जिसके कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली जाकर नितिन गडकरी से मिले, और इस एनएच के विस्तार को मंजूरी देने का अनुरोध भी किया, जिसके बाद नितिन गडकरी ने आज यानि 7 अक्टूबर को इसे स्वीकृत करने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा की है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना पर बजट स्वीकृत करने के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ