हिमाचल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल जा सकते है, विधान सभा चुनाव की घोषणा से पहले उनका चंबा जाने का कार्यक्रम तय किया जा सकता है। पीएम मोदी छोटी दिवाली के दिन केदारनाथ जाने की भी संभावना है।
पीएम मोदी हर साल केदारनाथ आते रहे है, इस बार भी वे छोटी दिवाली के दिन यानी 23 अक्टूबर को बाबा के दर्शन करने आ सकते हैं। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं उत्तराखंड के चीफ सेक्ट्री डॉ. एस एस संधू खुद केदरानाथ-बद्रीनाथ में चल रहे विकास कार्यों को देख रहे हैं। पीएम मोदी हर साल बाबा केदार के दर्शनों के साथ-साथ विकास कार्यों की भी समीक्षा करते रहे हैं।
वहीं पीएम मोदी एक बार फिर से हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। खबर है, कि पीएम मोदी 14 या 15 अक्टूबर को चंबा सकते हैं, वे यहां एक हाइड्रो प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे, साथ ही दो जल विद्युत परियोजनाओं का भी शिलान्यास कर सकते हैं।
पीएम मोदी इस दिन हिमाचल में दो बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल और उत्तराखंड सरकार के साथ पीएमओ संपर्क में हैं, और पीएम मोदी के दौरों को लेकर रूप रेखा बनाई जा रही है।
बता दें हिमांचल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव की तिथि दिवाली पर घोषित होने की संभावना है, उससे पूर्व पीएम मोदी केंद्र पोषित योजनाओं का हिमाचल में शुभारंभ करें, ऐसा अनुरोध राज्य सरकार द्वारा पीएमओ से किया गया है।
टिप्पणियाँ