नई दिल्ली: दिल्ली की शराब नीति घोटाले के आरोपी विजय नायर की और न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब नायर को 20 अक्टूबर 2022 तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। 6 अक्टूबर तक न्यायिक अवधि समाप्त होने के बाद गुरुवार को उनको दिल्ली के कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। नायर आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी हैं। उन्हें दिल्ली सरकार की शराब नीति से संबंधित अनियमितताओं में उनकी भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया था।
गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इवेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ और आम आदमी पार्टी के वर्तमान संचार प्रभारी विजय नायर को दिल्ली शराब नीति अनियमितताओं को लेकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
बतादें जांच एजेंसी को दिल्ली सरकार की शराब नीति में हुए, भ्रष्टाचार के लेकर विजय नायर की संलिप्ता पाई थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
कोर्ट ने इससे पहले शराब घोटाले मामले में आरोपी विजय नायर को 6 अक्टूबर तक सीबीआई की रिमांड पर भेजा था। जिसके बाद विजय नायर की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब 20 अक्टूबर को कोर्ट में आम आदमी पार्टी के नेता को पेश किया जाएगा।
इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने नायर की कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था। जिसके बाद सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था, कि एफआईआर में जो आरोप लगाए गए हैं, वो बेहद गंभीर हैं, और किसी भी तथ्यात्मक नतीजे तक पहुंचने के लिए इसकी विस्तृत जांच होना जरूरी है। कोर्ट ने कहा था, कि यह न्यायपूर्ण होगा, कि विजय नायर की कस्टडी इस महीने की 6 तारीख तक और आगे बढ़ाई जाए।
टिप्पणियाँ