गुवाहाटी: पुलिस की सतर्क ने पशु तस्करों के सभी प्रयासों को विफल कर दिया है। गुवाहाटी सिटी पुलिस ने बुधवार को असम-मेघालय सीमा के जोराबट इलाके में मवेशियों को ले जा रहे, एक मालवाहक ट्रक को पकड़ा, साथी ही पुलिस ने दो पशु तस्करों लादेन अली और मोहिदुल अली को गिरफ्तार भी किया। दोनों मोरीगांव जिले के मिकिरभेता इलाके के रहने वाले हैं।
पुलिस ने ट्रक को असम-मेघालय सीमा से लगे जोराबट इलाके में शक होने पर रोका तो उस ट्रक से 14 मवेशी बरामद हुए। मवेशियों से भरा यह ट्रक मोरीगांव जिले से मेघालय के बिरनीहाट ले जाया जा रहा था।
वहीं इससे पहले पुलिस ने शनिवार की रात तस्करी की एक कोशिश को उस वक्त विफल कियाा, जब नगांव जिले में एक सुपर बस से पुलिस ने 34 मवेशियों को सकुशल बचाया था।
बतादें पुलिस को सूचना मिली थी, कि कलियाबोर क्षेत्र के पास मवेशियों की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद मिसा पुलिस स्टेशन के पास एक नाका चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने रात की सुपर पैसेंजर बस को मिसा इलाके में रोका, तो उससे 34 मवेशी बरामद हुए। हालांकि, पुलिस टीम को देखकर चालक व अन्य मौके से फरार हो गए।
वहीं मीसा पुलिस ने कहा, कि असम पुलिस ने नगांव जिले के बोरघाट इलाके से चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 9 मवेशियों को छुड़ाया है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, समगुरी क्षेत्र से आ रहे दो वाहनों को रोका और उनमें मवेशी पाए गए। जिसके बाद तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रोशिदुल हक उर्फ रतुल, शाहजहां अली, अशादुल इस्लाम और अमित नायक के रूप में हुई है। वहीं शनिवार की रात नगांव पुलिस ने अवैध रूप से कार्बी आंगलोंग ले जा रहे 17 मवेशियों के सिर बरामद किए। जिसके बाद पुलिस ने दो पशु तस्कर अनाजत अली और रमजान अली को गिरफ्तार किया है।
टिप्पणियाँ