नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में उद्यान अधिकारियों से कहा कि वे हर साल दस लाख सेब के पेड़ों को लगाने का लक्ष्य सुनिश्चित करें। धामी ने नैनीताल के अधिवक्ताओं और विद्वानजनों से समान नागरिक संहिता पर अपने सुझाव देने का अनुरोध भी किया। धामी ने आज नैनीताल में विकास कार्यों की समीक्षा की और सेब मिशन की ढीली प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा अभी हम दो लाख पेड़ सेब के पेड़ नहीं लगा पा रहे हैं, जबकि हमारा लक्ष्य दस लाख पेड़ों का होना चाहिए तभी हम सेब उत्पादक राज्यों की श्रेणी में अग्रिम कतार में खड़े हो सकेंगे। धामी ने विधायक सरिता आर्य के साथ नैनीताल में बलियानाले क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का भी मुआयना किया और डीएम को निर्देशित किया कि इसके ट्रीटमेंट के लिए डीपीआर बनाई जाए। धामी ने नैनीताल और आसपास पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए डीएम धीराज गरब्याल के साथ विस्तार से चर्चा की। कार पार्किंग और अन्य सार्वजनिक जरूरतों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें तय समय सीमा पर पूरा किए जाने को कहा।
मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल हाईकोर्ट से जुड़े अधिवक्ताओं और विद्वानों से ये गुजारिश भी की कि समान नागरिक संहिता बिल के विषय में अपने उपयोगी सुझाव दें ताकि जो कानून बने वो देश के लिए मिसाल बने और अन्य राज्य इसका अनुसरण भी करें। इससे पूर्व धामी ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ वर्चुअल बैठक में भी हिस्सेदारी की।
पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सुना
सीएम धामी ने बीजेपी विधायकों सरिता आर्य, राम सिंह केड़ा के साथ साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के साथ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। जानकारी के मुताबिक विधायकों ने सीएम से प्रशासनिक अधिकारियों के आपसी मनमुटाव की भी जानकारी देते हुए प्राधिकरण और तहसील स्तर के कामों में रुकावटें पैदा करने की शिकायत भी की।
टिप्पणियाँ