कुल्लू । हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा एक बार फिर से पीएम मोदी होने जा रहे हैं। हिमाचल की जनता ने जो समर्थन उनकी जनसभाओं में पहुंच कर दिया है, उसे देखकर यही कहा जा सकता है।
पीएम मोदी की लोकप्रियता जन मानस में बरकरार है। बिलासपुर और कुल्लू में प्रधानमंत्री मोदी को देखने सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। उत्साह और जोश के साथ आई जनता को पीएम मोदी ने एक ही बात समझाई कि राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार क्यों जरूरी है। उन्होंने केंद्र की योजनाओं को राज्य के हित में बताया और कहा कि भविष्य में हिमाचल मेडिकल टूरिज्म का भी हब बन जाएगा। उन्होंने जल विद्युत परियोजनाओं से होने वाली आय से लेकर, धार्मिक तीर्थाटन में अपनी मदद दिए जाने की बात कही। उन्होंने कांग्रेस की सरकारों के भ्रष्टाचार की भी परतें खोलीं और कहा कि हमारी पार्टी की सरकार सेवा भाव से जनता की सेवा करती रही है।
हिमाचल में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार की परंपरा को तोड़ने की बात पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि मुझ पर विश्वास कीजिए डबल इंजन की सरकार हिमाचल को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगी। मोदी की जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी बोले, लेकिन वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।
राज्य के चुनाव प्रभारी सौदान सिंह कहते हैं कि बीजेपी मिशन रिपीट पर अपनी चुनावी योजना बना रही है। पीएम मोदी ने चुनावी रणभेरी बजा दी है और वही हमारी पार्टी का चेहरा हैं। चाहे वो लोकसभा चुनाव हो चाहे विधान सभा चुनाव, मतदाताओं में पीएम मोदी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और यही विश्वास हमें हिमाचल में जीत दिलाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं कि पीएम मोदी की जनसभाओं से कार्यकर्ता हमारे उत्साही हैं और वे जोश के साथ चुनाव में लग गए हैं। हमें मिशन रिपीट को पूरा करना है, जिसमें सभी बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं का योगदान सुनिश्चित किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ