कमाई के मामले में ‘PS-1’ से काफी पिछड़ी ‘विक्रम वेधा’, चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास पर आधारित है फिल्म

बॉलीवुड की फिल्मों को बीते कई सालों से दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते कई बड़ी बजट फिल्मों को तगड़ा घाटे का सामना करना पड़ा है। इससे अलग साउथ इंडस्ट्री की तरफ हिंदी पट्टी के दर्शकों का रुझान बढ़ा रहा है, जिसका सीधा का कारण है अच्छा कहानी और भारत संस्कृति की झलक है।

Published by
WEB DESK and Masummba Chaurasia

बॉलीवुड की फिल्मों को बीते कई सालों से दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते कई बड़ी बजट फिल्मों को तगड़ा घाटे का सामना करना पड़ा है। इससे अलग साउथ इंडस्ट्री की तरफ हिंदी पट्टी के दर्शकों का रुझान बढ़ा रहा है, जिसका सीधा का कारण है, अच्छी कहानी और भारत संस्कृति की झलक। बाहुबली हो या फिर RRR तमाम ऐसी फिल्मों ने अच्छा खासा व्यापार हिंदी दर्शकों के जरिए किया। अब ऐसी ही एक और फिल्म बॉलीवुड के कंटेंट पर हावी हो गई है, जिसका नाम पोन्नियिन सेल्वन 1 है।

मणि रत्नम की फिल्म PS-1 30 सितंबर के दिन ऋतिक-सैफ स्टारर विक्रम वेधा के साथ थिएटरों में रिलीज हुई है। जिसके बाद PS-1 का रिस्पॉन्स अच्छा देखने को मिल रहा है। दोनों फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमा घरों में जा रहे हैं, लेकिन इन दोनों फिल्मों में पोन्नियिन सेल्वन 1 फिल्म विक्रम वेधा पर हावी होती दिख रही है। विक्रम वेधा हिंदी में रिलीज हुई फिल्म है, तो वहीं मणिरत्नम की फिल्म PS-1 तमिल, हिंदी सहित कई भाषाओं में बनी है।

कमाई की बात करें, तो विक्रम वेधा ने अब तक 50 करोड़ का कलेक्शन किया है, और कमाई के मामले में लगातार गिरती जा रही है। वहीं मणि रत्नम का ड्रिम प्रोजेक्ट यानी पोन्नियिन सेल्वन 1 फिल्म जो एक नोवल पर आधारित है, साथ ही वो चोला साम्राज्य पर बनी हुई है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा साउथ के कई बड़े सितारे शामिल हैं। फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। जिसने कलेक्शन के मामले में र्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Share
Leave a Comment