नवरात्रि के आखिर दिन उत्तराखंड में दो बड़े हादसे हुए जिसमे अठारह लोगो की जान चली गई है। इन घटनाओं में मृतक संख्या और भी ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है।
पहला हादसा युवा पर्वतारोहियों पर बर्फ का पहाड़ खिसक आने से हुआ, उत्तरकाशी जिले में द्रोपदी शिखर पर गए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के विद्यार्थियों के साथ ये घटना हुई , दल में 22 सदस्य थे जिनमे से दस युवाओं के मौत की खबर आ रही है और ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
सेना, एनडीआरएफ और निम संस्थान के बचाव दल घटना स्थल पर गए है शाम को खराब मौसम की वजह से राहत कार्य रोक देना पड़ा। इस घटना की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री धामी से ली है और मदद का आश्वासन दिया है। सीएम धामी युवा पर्वतारोही प्रशिक्षणार्थियों के इस हादसे में जान चले जाने से बेहद व्यथित नजर आए।
दूसरी घटना पौड़ी गढ़वाल जिले में हुई है जहां बारातियों की एक बस नयार नदी में गिर गई है, बस लालढांग से काढ़ा तल्ला जा रही थी लैंस डाउन क्षेत्र में ये हादसा हुआ है । बस में चालीस से ज्यादा लोग सवार थे, खबर है कि आठ लोगों के शव बरामद हो गए है। अंधेरा होने की वजह से गहरी खाई में गिरी बस में सवार लोगो को ढूंढने में दिक्कतें आ रही है। बचाव दल खाई में उतरा हुआ है।
इन दो घटनाओं की खबर के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम छोड़ कर सीधे आपदा नियंत्रण कक्ष में पहुंचे और वही से हादसा स्थलों पर चल रहे बचाव कार्यों को लेकर जिलाधिकारियों से वार्ता की, उन्होंने सेना के अधिकारियों से भी बात की और मदद के लिए उनका आभार प्रकट किया। सीएम धामी ने कल अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए है।
टिप्पणियाँ