उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत EWS आवासीय परियोजनाओं की आधारशिला रखी है, इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके तहत 9 आवासीय परियोजना का शिलान्यास किया है, जिसमें 7,776 मकान बनेंगे, जो सितंबर 2024 तक पूरे हो जाएंगे।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 547 करोड़ रुपए की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें 7776 मकान गरीब लोगों के लिए बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने 6499.53 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना मटकोटा को दी है, रुद्रपुर में 6681.26 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात दी है, भयामनगर, गदरपुर में 6625.96 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात, वहीं उकरौली, सितारगंज में 8946.21 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास, शिमला पिस्तौर, रुद्रपुर में 4345.06 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात तो वहीं गंगापुर गोसाई, काशीपुर में 8418.83 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्या, जसपुर में 3560.40 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना की सौदगात दी, वहीं मानपुर, काशीपुर में 3793.16 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास किया, तो वहीं उमेधपुर, रामनगर, नैनीताल में 5833.85 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात दी, वहीं महुआखेड़ागंज, काशीपुर की योजनाओं का शिलान्यास किया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 9 आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। यह हमारा सौभाग्य है, कि आज ऐसे पावन मौके पर यह पुण्य कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसी के साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरा विश्वास है, कि सितंबर 2024 तक यह सभी योजनाएं अपने तय समय पर पूरी हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको भी माननीय प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ मिला है, उन सभी लाभार्थियों को उनके सपनों का घर मिलेगा, उनके सपनों का आशियाना मिलेगा, आज इन परियोजनाओं की नींव नहीं रखी जा रही है, बल्कि उस स्वर्णिम काल की भी नींव रखी जा रही है। जिसकी परिकल्पना बरसों से की जा रही थी। बरसों से एक सपना था, कि सभी गरीबों को घर मिलना चाहिए, सबके सर के ऊपर छत होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिन 9 परियोजना का शिलान्यास किया गया है। उसके माध्यम से 7776 मकान बनाए जाएंगे। यह संख्या कोई छोटी संख्या नहीं है। इन 7776 परिवारों में समृद्धि के नए युग की शुरुआत होगी, एक नया दौर उनके लिए प्रारम्भ होगा, एक नया अवसर उनके पास आएगा।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बहुत ही निर्णायक पहल शुरू हुई है। आज देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ से भी अधिक मकान बनाए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे शहर तेजी से आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए, हम लगातार अपने शहर को कल के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने यह भी संकल्प लिया है, कि अगले 5 वर्षों के अंदर हम उत्तराखंड के अंदर 5 नए शहर बनाने का भी काम करेंगे।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
टिप्पणियाँ