सुरक्षा एजेंसियों की टीम के द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र से चार युवकों को उठाने की खबर सामने आई है। चारों युवक हरिद्वार में एक किराए के कमरे रह रहे थे। टीम चारों को पकड़कर ले गई है, खबर सामने आई है, कि उठाए गए चारों लोग पीएफआई से जुड़े हैं। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस पूरी तरह से बेखबर है।
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहे चार युवकों को सादे कपड़ों में आए पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़े जाने की चर्चा हो रही है, इस मामले में उत्तराखंड पुलिस का कहना है, कि हमें कोई जानकारी नहीं है।
जिन चार युवकों को पुलिस अपने साथ ले गई है, उनके संबंध पीआईएफ से जुड़े होने की चर्चा है, और वह मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं, जो यहां छिप कर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन पर देश विरोधी गतिविधियों को लेकर बैन लगाया गया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां देशभर में संगठन से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। ऐसे में संगठन से सीधे या फिर अन्य माध्यम से संपर्क में आए लोगों को उठाया जा रहा है।
बता दें हरिद्वार का ज्वालापुर क्षेत्र उत्तर प्रदेश से लगा हुआ क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी बसी हुई है। ज्वालापुर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक पुलिस टीम सादी वर्दी में घूम रही थी, जिसे यूपी की एटीएस टीम बताया जा रहा था, पांच लोगों की इस टीम ने कई जगह दबिश भी दी थी, बाद में पांवधाई मोहल्ले के एक मकान से चार संदिग्ध लोगों को अपने साथ ले गई ।
इन युवकों में एक मदरसे का हाफिज और एक कपड़े की फेरी लगाने वाला युवक भी शामिल है, दो अन्य युवक भी इन्हीं के साथ रहते थे ।
वहीं हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा, कि ऐसी कोई सूचना हमारे पास नहीं है, कि कोई सुरक्षा जांच एजेंसी ने चार लोगों को हिरासत में लिया हो, यदि कोई ऐसी खबर होगी तो हम मीडिया के साथ साझा करेंगे।
टिप्पणियाँ