भदोहीः दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से पांच की मौत, 60 से अधिक झुलसे

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश के भदोही के औराई नरथुवा में रविवार रात दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई। इससे पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। करीब 64 लोग झुलस गए हैं। हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को पीड़ितों को हरसंभव मदद का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि आग लगने से झुलसकर मरने वालों में अंकुश सोनी पुत्र दीपक (12), जेठूपुर, जया देवी पत्नी रामापति (45) पुरुषोत्तमपुर और नवीन उर्फ उज्जवल (10) पुत्र उमेश, निवासी बारी, आरती चौबे (48) और हर्षवर्धन (8) शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि आग लगने के असल कारणों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी से पांच घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है। झुलसे लोगों में 42 को बीएचयू ट्रामा सेंटर कबीर चौरा और चार को प्रयागराज भेजा गया है। 18 लोगों का इलाज सूर्या ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पीड़ितों के इलाज का खर्च प्रशासन उठाएगा। झुलसे लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर कबीर चौरा, स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज, आनंद अस्पताल गोपीगंज, सामुदायिक अस्पताल, महाराजा बलवंत सिंह, जीवनदीप और जिला अस्पताल महाराजा चेत सिंह में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों को बीएचयू भेजने के लिए ग्रीन कारिडोर बनाया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि एडीजे राम कुमार ने जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित की है। इसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त और राजस्व ), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाइडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News