देश में अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2022 (आईएमसी) में 5जी सर्विस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर निजी क्षेत्र की दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने देश में 5जी मोबाइल सर्विस की शुरुआत की है। एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5जी सर्विस की शुरुआत की है। इस दौरान उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश के प्रमुख शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत करने की घोषणा की। साथ ही भारती एयरटेल ने भी घोषणा की कि एयरटेल का 5G नेटवर्क देश के दिल्ली, बेंगलुरु जैसे आठ प्रमुख शहरों में शुरू होगा। वहीं अब तक वोडाफोन-आइडिया 5जी को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि, कंपनी ने कुछ समय पहले बयान जारी किया था कि कंपनी यूज केस के हिसाब से 5G सर्विस लॉन्च करने का एलान करेगी।
इन 5 शहरों एयरटेल यूजर्स को मिलेगी 5जी सेवा
एयरटेल यूजर्स को जिन आठ शहरों में आज से 5G सेवाएं मिलना शुरू हो गई हैं, उनमें दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं।
इन शहरों में पहले जियो उपभोक्ताओं को मिलेगी 5जी सेवा
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G लॉन्चिंग के दौरान कहा कि देश में सबसे पहले जियो 5G सर्विस को लॉन्च करेगा। 2023 तक देश की गली-गली में 5G सर्विस होगा। अंबानी ने कहा 5जी किफायती होगा और आम आदमी तक इसकी पहुंच होगी। पहले फेज में देश के प्रमुख 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में जियो 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत होगी। इसके बाद इसे दिसंबर 2023 तक देश के सभी जिलों तक पहुंचाया जाएगा।
5G सेवाओं के लिए सेटिंग में करना होगा बदलाव
अगर आप इन शहरों में रहने वाले यूजर हैं और आपके पास 5G फोन है तो फौरन नेटवर्क सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।
1. सेटिंग्स में आपको ‘Mobile Networks’ या फिर ‘SIM Cards & Mobile Networks’ विकल्प पर टैप करना होगा।
2. अब ‘Network Mode’ या फिर ‘Preferred Network Type’ में जाने के बाद आपको 5G नेटवर्क टाइप चुनना होगा।
3. 5G डिवाइसेज में 5G (Auto) विकल्प चुनने के बाद डिवाइस 5G सिग्नल्स सर्च करेगा और यह नेटवर्क उपलब्ध होने पर स्क्रीन पर 5G दिखने लगेगा।
ऐसे मिलेगा आपको जियो का 5जी सिम
अगर आप कोई Jio की सिम घर पर मंगवाना चाहते हैं तो आपको स्टोर पर भी जाने की जरूरत नहीं है। आप जियो की ऑफिशियल साइट (https://www.jio.com/selfcare/interest/sim/) पर जाकर भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं। बस यहां आपको कुछ चीजों के बारे में भरना होगा। सबसे पहले आपको नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसी के नीचे आपको Get SIM का ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद आपको कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होगी। साथ ही नीचे आपको पता भी देना होगा, जहां आप 5G सिम मंगवाना चाहते हैं। इसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर सिम कार्ड सीधा आपके घर पहुंच जाएगी।
एयरटेल उपभोक्ता ऐसे प्राप्त करें 5जी सिम
एयरटेल 5जी सिम लेने के लिए आपको एयरटेल की ऑफिशियल साइट (https://www.airtel.in/myplan-infinity/submit-form) पर जाना होगा और यहां आपको कनेक्शन टाइप दर्ज करना होगा। केवायसी आपके घर पर पहुंचकर खुद कर ली जाएगी और सिम कार्ड सीधा आपके घर पहुंच जाएगी। लेकिन सिम मंगवाते समय आपको नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर सही दर्ज करना होगा। सिम कार्ड घर पर डिलीवर करने से पहले आपको अपनी ओरिजनल आईडी तैयार रखनी होगी।
5जी प्लान के लिए कितने पैसे करने होंगे खर्च
किसी भी कंपनी ने अपने 5G डेटा या 5G रिचार्ज प्लान की जानकारी नहीं दी है। मगर टेलीकॉम कंपनियां लगातार 5G प्लान्स की कीमत को लेकर कह रही है कि ये 4G जैसे ही होंगे। ये तो निश्चित है कि 5G रिचार्ज 4G के मुकाबले ज्यादा कीमत वाले होंगे, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारा खर्च कम हो सकता है। वहीं रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे’
टिप्पणियाँ