उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धमकी भरे फोन कॉल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस बार मुख्यमंत्री आवास पर फोन करके वाराणसी कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने एक्शन लेते हुए, नंबर को ट्रेस किया तो, पुलिस को वह नंबर वाराणसी के फुलवरिया इलाके के एक सब्जी विक्रेता का मिला। कैंट पुलिस द्वारा सब्जी विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें आधी रात को आए इस फोन कॉल की सूचना तत्काल प्रभाव से सीएम आवास से कमिश्नरेट पुलिस को दी गई। सीएम आवास से आई इस सूचना के बाद अफसरों ने आनन-फानन में तत्काल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद कैंट सर्किल के एसीपी के नेतृत्व में छानबीन शुरू की गई। इसी कड़ी में टीम जब फुलवरिया के पहलुपुरा में पहुंची, तो पुलिस ने वहां से सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिया। पूछताछ में सब्जी विक्रेता ने बताया, कि जिस फोन से यह धमकी दी गई है, वह उनकी बेटी का है। जो गुरुवार देर शाम घर के बरामदे से चोरी हो गया था।
सब्जी विक्रेता के मुताबिक पड़ोसियों ने ही फोन को चोरी किया, और फिर उसे फंसाने के इरादे से फर्जी सूचना मुख्यमंत्री आवास को दी है, वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया, कि बाकी के कॉल डिटेल भी चेक किये जा रहे हैं। साथ ही सब्जी विक्रेता के बैक ग्राउंड को भी देखा जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
टिप्पणियाँ