देश के विकास में हमेशा आगे रहने वाला हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला अब शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। अब यहां शिक्षा के क्षेत्र का बड़ा संस्थान, जो देश का दूसरा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज होगा, वह बनकर तैयार हो गया है। 27 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास शिमला दौरे के दौरान ऑनलाइन किया था। अब करीब साढ़े पांच साल बाद प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को इसे हिमाचल को समर्पित करेंगे।
बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी दशहरे के दिन बंदलाधार में बनी हाइड्रो यूनिवर्सिटी का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी एम्स का शुभारंभ भी करेंगे।
हिमाचल में बीस हजार मेगावॉट जल विद्युत उत्पादन की क्षमता आंकी गई है। जिसके लिए राज्य को तकनीकी रूप से दक्ष अभियंताओं की जरूरत है। केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल, उत्तराखंड और अन्य हिमालय प्रदेशों को यह सुझाव दिया था, कि वह अपने यहां हाइड्रो यूनिवर्सिटी का खाका तैयार करें।
उत्तराखंड के टिहरी में देश की पहली हाइड्रो यूनिवर्सिटी को दो साल पहले ही शुरू कर दिया था। इसमें टीएचडीसी और अन्य संस्थानों ने सहयोग किया।
बतादें इसी तरह हिमाचल में 27 अप्रैल 2017 को पीएम मोदी ने हाइड्रो यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था, जो अब बनकर तैयार हो गई है, प्रधानमंत्री मोदी इसका दशहरे के दिन शुभारंभ करने जा रहे है।
बहरहाल, इस यूनिवर्सिटी में 240 अभियंताओं के लिए सीट तय की गई है, अभी 60 सिविल और 60 इलेट्रिकल सीटों पर पढ़ाई शुरू की जा रही है। इस यूनिवर्सिटी को बनाने में एनएचपीसी ने 75 करोड़ और एनटीपीसी ने 50 करोड़ की मदद की है।
टिप्पणियाँ