पाकिस्तान पर इस बार एयर नहीं, बल्कि डिजिटल स्ट्राइक की गई है। भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बैन हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की गई है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
हाल के महीनों में दूसरी बार ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले जुलाई में अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया था। शनिवार को एक बार फिर इस पर प्रतिबंध लगाया गया। ट्विटर के दिशा-निर्देश के मुताबिक वह वाजिब मांग के जवाब में इस तरह की कार्रवाई करता है। पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट अभी भारत में नहीं दिखेगा।
इससे पहले भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 16 यूट्यूब समाचार चैनल को ब्लॉक किया था। इनमें पाकिस्तान के 6 चैनल शामिल हैं। ये यूट्यूब चैनल न केवल भारत के बारे में गलत सूचना दे रहे थे, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा थे।
जून में ट्विटर ने भारत में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूतावास, तुर्की, ईरान और इजिप्ट के अकाउंट बैन किए थे। अगस्त में भारत ने आठ यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए थे। इनमें से एक पाकिस्तान का था। एक फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया था। ये सभी भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत शक्तियों का उपयोग करके कार्रवाई की गई थी। इस संबंध में 16 अगस्त को आदेश दिए गए थे। ये YouTube चैनल गलत और सनसनीखेज थंबनेल का उपयोग कर रहे थे। कुछ टीवी समाचार चैनलों के एंकर और लोगो की फोटो लगाकर गुमराह कर रहे थे।
केंद्र सरकार ने अब तक भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले 100 से अधिक यूट्यूब चैनल, 4 फेसबुक पेज, 5 ट्विटर अकाउंट और 3 इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।
टिप्पणियाँ