पंजाब में लूटपाट व फिरौती के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अमृतसर जिले में एक महंत को पाकिस्तानी नोट पर धमकी लिखी मिली है। यह नोट मंदिर में गोलक में डाला गया था। गोलक का चंदा गिनने के लिए जब पेटी को खोला गया तो उसमें से 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट मिला, जिस पर धमकी लिखी थी कि 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन भी शुरू कर दी है। घटना अमृतसर के छेहर्टा की है। घनूपुर काले स्थित श्री बाला जी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट मंदिर के गोलक से 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट मिलने से हडक़ंप मचा। इस पर पंजाबी में धमकी लिखी है। यह धमकी किसी और को नहीं, मंदिर के ही महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज को दी गई है। अश्नील, मंदिर के महंत होने के साथ-साथ वे पंजाब पुलिस में भी हैं और अमृतसर रूरल में सीनियर अधिकारी के रीडर भी हैं। ज्ञात रहे कि मंदिर को जुलाई में बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है और इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
टिप्पणियाँ