श्रीनगर गढ़वाल के गांव डोब श्रीकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अंकिता भंडारी के घर उनके माता पिता के समक्ष अपना दुःख जाहिर किया। अंकिता के पिता से मिलते ही सीएम धामी भावुक हो गए और उन्होंने रुंधे गले से अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता हम सब की बेटी थी, मुझे इस घटना ने मेरे भीतर बहुत ही कष्ट दिया है। मैं इतना कह सकता हूं कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। सीएम धामी ने अंकिता के माता पिता को कहा मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं हर समय आपकी मदद और सहायता के लिए तैयार मिलूंगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के लिए उन्होंने कहा कि रावत जी आपके संपर्क में रहेंगे और आपको मदद करेंगे। मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा पीड़ित परिवार के पास बैठे रहे और उनसे बातचीत करते रहे।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी की मौत से मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत कष्ट हुआ है वो हम सभी की बेटी थी, उसके साथ जो हुआ वो आरोपियों को माफ करने लायक नही है हम उन्हे कड़ी सजा दिलवाएंगे। हमने कोर्ट से निवेदन किया है कि फास्ट्रेक अदालत में ये केस चले।
पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में कोई कमी नही रखेगी। हम परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने का वायदा किया है। मंत्री धन सिंह रावत परिवार के साथ संपर्क में रहेंगे।
टिप्पणियाँ