अब सऊदी अरब में चलेंगी योग की कक्षाएं, सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगा पाठ्यक्रम

- इसके लिए योगा रेफरी के क्वॉलीफिकेशन कोर्स के लिए पहला बैच सऊदी से भारत पहुंच चुका है।

Published by
WEB DESK

सऊदी अरब ने अपने विश्वविद्यालयों में योग की शुरुआत कर दी है। इसके जरिए लोगों को योग को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के पास भी यूनिवर्सिटी कैंपस में विभिन्न योगासनों को करने का विकल्प मौजूद रहेगा।

इसके लिए योगा रेफरी के क्वॉलीफिकेशन कोर्स के लिए पहला बैच सऊदी से भारत पहुंच चुका है। सऊदी योग कमेटी के प्रेसीडेंट नॉफ अलमरवाई ने कहा कि हमारी कोशिश है कि योग का पूरे सऊदी समाज में बड़े पैमाने पर प्रसार हो। इसलिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आनंद लेने के लिए योग प्रेमियों, विशेष रूप से युवा लोगों की एक पीढ़ी के लिए सऊदी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ सहयोग करने की पहल की। इसीलिए कमेटी चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने और स्थानीय और क्षेत्रीय योग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली योग टीमों का निर्माण करना चाहती है।

Share
Leave a Comment