भारत में चीते आ गए है ये अपनी रफ़्तार और फुर्ती के लिए जाने जाते है. चीते एक बार फिर गुरुवार को सुर्ख़ियों में आ गए लेकिन इसकी वजह दूसरी है. सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का है. इस वीडियो में दिखा रहा है कि केजरीवाल अचानक एक बैठक को तेजी से छोड़कर भाग निकलते है.
वायरल हो रहा वीडियो एनडीएमसी की एक बैठक का है जहां दिल्ली भाजपा के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने केजरीवाल से दिल्ली मॉडल को लेकर तीखे सवाल पूछना शुरू कर दिए जिसके बाद केजरीवाल कुछ समय तक असहज हो गए और बाद में सवालों को छोड़कर बैठक से भाग निकले.
दरअसल बीजेपी नेता ने दिल्ली निगम के स्कूलों की स्थिति को लेकर आरटीआई दायर किया था जिसके जवाब को लेकर उन्होंने सीएम से पूछा कि “शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ कोई भी मीटिंग क्यों नहीं की गई? केजरीवाल ने MLA फंड से अपनी नई दिल्ली विधानसभा के स्कूलों में कोई विकास क्यों नहीं किया?” सवालों को सुनकर केजरीवाल ने कोई जबाव नहीं दिया और बैठक को बीच में ही छोड़कर निकल गए.
वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने केजरीवाल के इस बर्ताव को लेकर निशाना साधा. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विट कर लिखा- “ये देखिए, चीते से भी तेज भागता झूठा”…
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1575307454686330880?s=20&t=_mtzP39zqBThBlsyTQBI1w
इस वीडियो को सबसे पहले कुलजीत चहल ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद भाजपा के कई शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो के रीट्वीट भी किया है.
https://twitter.com/kuljeetschahal/status/1575103995370418176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575103995370418176%7Ctwgr%5E28280210a30b559a9c8db2ffe6662c61aa701f66%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Ftrending-news%2Farvind-kejriwal-left-ndmc-council-meeting-midway-video-bjp-and-congress-are-pulling%2F2402003%2F
टिप्पणियाँ