वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि राजनीति शास्त्र विभाग के गेस्ट टीचर मिथलेश गौतम ने मां दुर्गा को लेकर सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी की है। इस कृत्य से लोगों के हृदय को ठेस पहुंची है। इसी को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया।
छात्र नेता शशांक सिंह रघुवंशी ने बताया राजनीति शास्त्र विभाग से मिथलेश गौतम पीएचडी कर रहे थे। उन्हें गेस्ट टीचर के रूप में कुछ दिनों तक छात्रों को पढ़ाने का मौका दिया गया था, समयावधि समाप्त हो चुकी है। सनातन धर्म को लेकर अक्सर वो गलत बातों को पोस्ट करते हैं। इस बार उन्होंने मां दुर्गा को लेकर अशोभनीय पोस्ट शेयर किया है। लड़कियों के नवरात्र व्रत को लेकर उन्होंने प्रश्नचिन्ह लगाया है। सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा। मां दुर्गा को लेकर ऐसी बातें हम बर्दाश्त नही कर सकते। तत्काल उन्हें बर्खास्त कर विश्वविद्यालय से हटाया जाए।
इस मामले पर बात करने के लिए विश्वविद्यालय के पीआरओ को कई बार फोन किया गया, उनका फोन बंद मिला। छात्रों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है।
टिप्पणियाँ