कांकेर : आठ लाख के इनामी नक्सली ने स्टेन कार्बाइन रायफल के साथ किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्सली महिपाल आंचला क्षेत्र में कार्तिक उर्फ राकेश उर्फ विस्वा उर्फ विनय के नाम से भी नक्सली संगठन में काम कर चुका है।

Published by
WEB DESK

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के सीसी प्रोटेक्शन कंपनी नंबर 7 का सदस्य 8 लाख का इनामी नक्सली महिपाल आंचला उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम जुंगड़ा थाना कोयलीबेड़ा ने गुरुवार को कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा के समक्ष स्टेन कार्बाइन रायफल पुलिस को सौंपाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पित नक्सली महिपाल आंचला क्षेत्र में कार्तिक उर्फ राकेश उर्फ विस्वा उर्फ विनय के नाम से भी नक्सली संगठन में काम कर चुका है। नक्सली संगठन के माड़ उत्तर बस्तर संयुक्त डिवीजन कमांड इन चीफ नागेश ने वर्ष 2008 में उसे नक्सली संगठन में भर्ती किया था।

2008 से 2010 तक कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय नक्सली कमांडर नागेश के दलम में कार्य किया। वर्ष 2010 में बेसिक कम्युनिस्ट ट्रेनिंग स्कूल में 06 माह तक पढ़ाई की। महिपाल ने कहा कि नक्सलियों के बेमतलब की हिंसा से परेशान होकर उसने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।

Share
Leave a Comment