अमर बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर केन्द्र सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर कर दिया है। अब एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन किया है। वह नए नाम के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में इसका एलान किया था। एयरपोर्ट पर नए नाम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री विजय कुमार सिंह, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद भी रहीं।
Chandigarh International Airport (@IXCairport) renamed after great freedom fighter Shaheed Bhagat Singh as #ShaheedBhagatSinghInternationalAirport by Smt @nsitharaman in Chandigarh. #ShaheedBhagatSinghAirport pic.twitter.com/krb5822gOj
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) September 28, 2022
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया पंजाब और हरियाणा का संयुक्त उद्यम है। इस परियोजना में एएआइ की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि पंजाब एवं हरियाणा की 24.5 और 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर 2015 को किया था। मौजूदा समय में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 82 फ्लाइट का संचालन हो रहा है। अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, श्रीनगर, अहमदाबाद, गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुल्लू, पुणे, लेह, लखनऊ, कोलकाता, हिसार, देहरादून के लिए एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट हैं।
टिप्पणियाँ