पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाना एक शख्स को भारी पड़ गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नादिया जिले का रहने वाला है। कोलकाता पुलिस की सप्रेशन एंड इंटेलिजेंस ब्रांच के अधिकारियों ने तारातला थाने के पुलिसकर्मियों के साथ 30 वर्षीय तुहिन मंडल को गिरफ्तार किया है। सागर दास नाम के युवक की शिकायत के आधार पर यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तुहिन को नादिया के ताहेरपुर से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के नाम से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में तुहिन के खिलाफ 19 तारीख को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद तारातला थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी।
अपमानजनक मीम्स का दिया जा रहा हवाला
गिरफ्तार यूट्यूबर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक मीम्स बनाने का आरोप लगाया जा रहा है। जिस सागर दास ने शिकायत की उसमें आशंका जताई गई है कि इस तरह के मीम्स से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक घटनाएं फैल सकती हैं। पुलिस ने इसके अलावा ‘टिकटॉक प्रचेता’, ‘टोटल फन बांग्ला’, ‘रेया प्रिया’, ‘सागरिका वर्मन व्लॉग्स’, ‘लाइफ इन दुर्गापुर’, ‘द फ्रेंड्स कैंपस’, ‘पूजा दास 98’ और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
टिप्पणियाँ