उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्या मामले में आरोपियों पर उत्तराखंड पुलिस गैंगस्टर एक्ट लगाने जा रही है। आरोपी पुलकित आर्य और उसके दो साथियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कानूनी कारवाई होगी। वहीं इस मामले की जांच तेज तर्रार आईपीएस रेणुका देवी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है। वहीं पौड़ी जिले की पुलिस से मामला अब पुलिस महानिदेशक द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के हवाले कर दिया गया है, जिसे तेज तर्रार महिला आईपीएस रेणुका देवी देख रही हैं। आईपीएस रेणुका देवी को लेकर कहा जाता है, कि रेणुका देवी से ईमानदार महिला आईपीएस अधिकारी पूरे उत्तराखंड में नहीं हैं।
डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक अंकिता भंडारी हत्या मामले के सभी सबूत जुटा लिए गए हैं, और उनका सत्यापन करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, कि शासन की तरफ से कोर्ट में निवेदन किया गया है, कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए।
इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को स्पष्ट रूप से आदेश देते हुए, कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए साक्ष्यों को पुख्ता तरीके से कोर्ट में पेश किया जाए, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि अंकिता को न्याय मिलेगा, जिसमें सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
टिप्पणियाँ