पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल की हवा खा रहे टीएमसी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के रिश्तेदारों पर भी केंद्रीय एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गत सोमवार को पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य को ईडी कार्यालय में तलब किया गया। बता दें कि ईडी इससे पहले दो बार कल्याणमय भट्टाचार्य को तलब कर चुकी है, लेकिन वह ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए थे। खबर थी कि तब वह देश से बाहर थे। लेकिन देश लौटते ही सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सीजीओ परिसर में पहुंचे.
खबरों के अनुसार ईडी ने उनके खिलाफ 23 अगस्त को पहली बार नोटिस जारी किया गया था। तब 1 सितंबर उपस्थिति का दिन था।दूसरा नोटिस बाद में 2 सितंबर को भेजा गया। दूसरे नोटिस के मुताबिक 8 सितंबर पेशी की तारीख थी, लेकिन उस समय भी वह नहीं आये। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में एसएससी मामले की जांच के बाद अदालत में आरोप पत्र जमा किया है। राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य का नाम चार्जशीट में है। इससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है।
स्कूल के हैं चेयरमैन
केंद्रीय एजेंसियों को जांच में पहले ही पिंगला में एक स्कूल का पता चला है। स्कूल का नाम पार्थ चटर्जी की पत्नी के नाम पर रखा गया है। जैसे-जैसे जांच प्रक्रिया आगे बढ़ी ईडी को नई जानकारी मिलनी शुरू हुई। पता चला कि पार्थ चटर्जी के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य एक स्कूल के चेयरमैन हैं। ईडी के अधिकारी उनसे पार्थ चटर्जी और स्कूल में निवेश को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से मिले करोड़ों रुपये के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं। बता दें कि पार्थ चटर्जी के दामाद की कई कंपनियों में भी हिस्सेदारी थी। इस बारे में भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ