राजभवन में शिवालय में शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) सोमवार को राजभवन में स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ शिव परिवार स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल ने प्रथम नवरात्र के अवसर पर 26 निराश्रित कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने 25 दृष्टिदिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात कर उन्हें उपहार भेंट किए।

राज्यपाल ने देश एवं प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि आज के दिन अद्भुत संयोग है, जहां एक ओर प्रथम नवरात्र की शुरुआत हो रही है वहीं सोमवार के दिन राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना की गई है। शिव पुराण के अनुसार शिव-शक्ति का संयोग ही परमात्मा है। राजभवन प्रांगण स्थित शिवालय में शिव परिवार को स्थापित करने का उद्देश्य उत्तराखंड और उत्तराखंडवासियों के लिए शांति, समृद्धि और विकास के लिए कामना करना है।

इस दौरान प्रथम महिला गुरमीत कौर एवं परिवार के सदस्यों सहित अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया, हंस फ़ाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज एवं मंगला माता, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, हरलीन कौर, डॉ. अलकनंदा अशोक सहित राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
Leave a Comment