भारत-नेपाल सीमा पर गैर कानूनी मदरसों और नव निर्मित मस्जिदों का बड़े पैमाने पर बनने की खबर पर पाञ्चजन्य की खबर का असर देखने को मिला है। यूपी के बहराइच जिले में एक मदरसा 30 सालों से बिना मान्यता प्राप्त चलता हुआ मिला है। मदरसा संचालक द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को कोई संतोषजनक दस्तावेज नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है, कि इस मदरसे में नेपाल तक के छात्रों को पढ़या जा रहा है। बहराइच की सीमा नेपाल से लगती है।
बहराइच शहर के बशीरगंज क्षेत्र में यह मदरसा चलाया जा रहा है। मदरसे का नाम मदरसा हिदायत उल इस्लाम है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया, कि इस मदरसे में 265 बच्चे और 13 टीचर हैं। इन बच्चों को शिक्षा के जो प्रमाण पत्र दिए जाते हैं, वह अवैध या फर्जी करार दिए जा सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया, कि जांच में मदरसे को चंदे से 27 लाख रुपए का वार्षिक चंदा भी आता है। जिसकी जांच की जा रही है। इसी के साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है, कि कौन-कौन उन्हें धन उपलब्ध करवा रहा है, और इसका ऑडिट कौन करता है।
फिलहाल, सत्यापन करने गए अधिकारियों की टीम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है, जिसे शासन को भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ