ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट को देर रात ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। अंकिता की हत्या से मुख्यमंत्री धामी बेहद खफा और आहत नजर आए और उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया था कि आरोपी कितने भी रसूखदार क्यों न हो वे छोड़े नहीं जाएं। वहीं, SDRF के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है।
अंकिता भंडारी ऋषिकेश में एक रिजॉर्ट में काम करती थीं, जोकि बीजेपी के एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य का है। चार दिन पहले अंकिता गायब हो गई थीं, पुलकित के पिता ने राजस्व पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, बाद में ये एफआईआर रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हो गई, जिसके बाद जांच में अंकिता को एक आपसी झगड़े के बाद पुलकित और उसके दोस्तों द्वारा नहर में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया। जहां उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने पुलकित और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। जब उन्हें घटनास्थल की तरफ तफ्तीश के लिए ले जाया जा रहा था तो वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस के कब्जे से उन्हे खींचकर मारपीट भी की और कपड़े फाड़ डाले। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आरोपियों की जान बचाई। इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया में खासी चर्चा रही। जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इस घटना पर बेहद खफा और व्यथित नजर आए। उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को ये निर्देश दिए कि अपराधी कितना भी रसूखदार क्यों न हो बख्शा नहीं जाए। इसके बाद पुलिस ने देर रात रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाया। इससे पूर्व प्रशासन ने रिजॉर्ट को सील कर दिया था। वहीं, आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उधर, सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस और होटलों के सत्यापन करवाने के निर्देश सभी जिलों के अधिकारियों को दिए हैं। धामी ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तराखंड की बेटी के साथ जो हुआ वो बेहद अफसोसजनक है और आरोपियों को सख्त सजा मिले इसलिए हमने डीजीपी को निर्देशित किया है कि वो इस मामले को खुद देखें। देवभूमि में इस तरह के अपराध सहन नहीं किए जाएंगे।
पुलकित आर्य के भाई और पिता बीजेपी से निष्कासित
अंकिता भंडारी की हत्या मामले में आरोपी पुलकित आर्य के भाई और पिता को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पुलकित आर्य के पिता डॉ. विनोद आर्य और अंकित को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि ऐसे परिवार और लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है जो इस तरह के जघन्य अपराधों में लिप्त हों।
टिप्पणियाँ