ईरानी प्रेसिडेंट रईसी संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA मीटिंग में शामिल होने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। इस दौरान 21 सितंबर को इंटरनेशनल न्यूज चैनल CNN में एंकर क्रिस्टीन एमनपोर के साथ उनका इंटरव्यू होना था। लेकिन ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने एंकर के सामने हिजाब पहनकर इंटरव्यू लेने की शर्त रख दी। एंकर ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा- यहां हिजाब पहनने का कोई नियम नहीं है। इसके बाद ये इंटरव्यू नहीं हो सका।
क्या है पूरा मामला
एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ने इस बारे में एक के बाद एक ट्वीट कर कई बातें कही हैं। क्रिस्टीन एमनपोर ने ट्विटर पर लिखा कि ईरान में हिजाब का विरोध तेज हो गया है। महसा अमिनी की मौत के बाद वहां की महिलाएं सड़कों पर उतरकर अपना हिजाब जला रही हैं। बीती रात 8 प्रदर्शनकारियों की मौत होने की खबर मिली है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से वह इसी बारे में प्रश्न करना चाहती थीं।
यह भी पढ़े- जब ‘पाबंदियों के पर्दे’ से दम घुटने लगे तो उन्हें उठा देना ही बेहतर है
उन्होंने कहा कि अमेरिका की जमीन पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का ये पहला इंटरव्यू होता। वह अभी यूनाइटेड नेशंस की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क की यात्रा पर हैं। हफ्तों की मेहनत और 8 घंटे ट्रांसलेशन डिवाइस के साथ माथापच्ची करने के बाद हम तैयार थे, लेकिन राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के आने का कोई संकेत नहीं मिला। इस बीच उनका एक सहयोगी आया, जिसने कहा कि उन्हे हिजाब पहनना होगा क्योंकि ये मुहर्रम का पवित्र महीना चल रहा है।
यह भी पढ़े- महसा की मौत से उबला ईरान, तेज हुआ हिजाब विरोधी आंदोलन
इसके बाद मैंने इंकार करते हुए कहा- हम न्यूयॉर्क में हैं और अमेरिका में हिजाब पहनने की कोई परंपरा या कानून नहीं है। पूर्व में जब भी मैंने किसी अन्य ईरानी राष्ट्रपति का इंटरव्यू किया है उन्होंने ऐसा नहीं कहा है। इसके बाद ईरानी राष्ट्रपति के सहयोगी ने साफ कह दिया कि ये इंटरव्यू नहीं होगा। अंतत: ये इंटरव्यू नहीं हुआ।
ईरानी नागरिक है एंकर क्रिस्टीन
एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ईरानी हैं। वो तेहरान में पली-बढ़ी हैं। राष्ट्रपति के हिजाब पहनकर इंटरव्यू लेने वाली बात पर क्रिस्टीन ने कहा- जब मैं ईरान में रिपोर्टिंग करती थी तो वहां के कानून और रीति-रिवाजों का पालन करने के लिए हिजाब पहनती थी। अब एक ऐसे देश में हूं जहां इंटरव्यू के लिए हिजाब पहनने का कोई नियम नहीं है। मैं किसी भी ईरानी अधिकारी के साथ इंटरव्यू के लिए हिजाब नहीं पहनूंगी। 1995 के बाद से मैंने कई लोगों का इंटरव्यू लिया, लेकिन किसी ने हिजाब पहनने के लिए नहीं कहा।
ईरान में महिलाएं पुलिस के सामने उतार रहीं हिजाब और काट रहीं बाल
ईरान में हिजाब का विरोध तेज हो गया है। पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। महिलाएं अपने हिजाब को पुलिस के सामने उतार रही हैं और अपने बालों को काट रही हैं। वहीं बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ईरान की सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है। ईरान के कुछ लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बुधवार से वे मोबाइल से इंटरनेट नहीं चला पा रहे हैं।
टिप्पणियाँ