आतंक के खिलाफ एनआईए और ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुधवार देर रात से विभिन्न राज्यों में पीएफआई के ठिकानों और उसके नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है। खासकर केरल के करीब 50 स्थानों पर यह छापेमारी हुई। इस दौरान टेरर फंडिंग को लेकर पीएफआई से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गा है।
जानकारी के मुताबिक देर रात केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत करीब 10 राज्यों में एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस ने पीएफआई और उससे जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
पीएफआई अध्यक्ष के घर छापा
NIA और ED ने केरल के मलप्पुरम जिले के मंजेरी में OMA सलाम, PFI अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। कर्नाटक के मंगलुरु में छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
PFI मुख्यालय सील
NIA ने एक मामले में हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा में PFI मुख्यालय को सील कर दिया। NIA, ED, पैरामिलिट्री ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्यालय को सील किया है।
इसे अबतक का सबसे बड़ा छापेमारी अभियान बताया जा रहा है।पीएफआई के स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय तक के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इससे जुड़े नेताओं के घर छापा मारा गया। माना जा रहा है कि इसमें गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर आगे भी छापेमारी हो सकती है।
टिप्पणियाँ