वाराणसी में छः मंजिला अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोजर

- इस निर्माणाधीन बिल्डिंग की एक ईंट महिला के सिर पर गिरी जिससे घायल होने के उपरांत उस महिला की मृत्यु हो गई थी।

Published by
संवाद सूत्र

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बड़ादेव इलाके में कुछ दिनों पहले निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से ईंट से गिर गई थी । ईंट एक महिला के सिर पर गिरी। घायल होने के उपरांत उस महिला की मृत्यु हो गई। जांच के बाद पाया गया कि पूरी छः मंजिला बिल्डिंग अवैध है। बुधवार को जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण की टीम ने  बिल्डिंग पर बुलडोज़र चला कर ध्वस्त कर दिया.  इस दौरान शहर के सबसे व्यस्त चौक गोदौलिया मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था ।

बिल्डिंग गिराने के पहले ही आसपास के  दुकानदारों को सूचित कर दिया गया था। विकास प्राधिकरण के  जोनल अधिकारी व एसीपी दशाश्वमेध पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मजदूरों को लगाकर इमारत को गिराया गया। बिल्डिंग व आसपास के घरों को हरे रंग के मैट के ढंका गया है।

वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने बताया कि बिल्डिंग को पूरी तरह से गिराने का आदेश है। हाई फ्लड लेवल एरिया में छः मंजिला अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक गोकुल पांडेय है। कुल एरिया लगभग 800 स्क्वॉयर फिट के करीब है। मृतक लड़की के पिता की ओर से अगर तहरीर मिलती है  तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा।

Share
Leave a Comment

Recent News