जम्मू के भटिंडी इलाके में टेरर फंडिंग मामले को लेकर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने छापेमारी की है। यह भी पता चला है कि एसआइए ने जिस बंगले में छापा मारा, उसके प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़े होने की आशंका है। फिलहाल जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को एसआईए ने ही कश्मीर घाटी में जमात-ए इस्लामी और उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में चार जिलों में छापा मारा था। इस दौरान लैपटॉप, महत्वपूर्ण कागजात, चेक बुक, भूमि के दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। ये कार्रवाई फलाह-ए आम (एफएटी) ट्रस्ट से संबद्ध जमात के स्कूलों व कार्यालयों में की गई। आरोपियों के खिलाफ श्रीनगर की विशेष टाडा कोर्ट से तलाशी वारंट जारी किए गए थे।
आतंकी फंडिंग में चल रही है छापेमारी
खबरों के अनुसार एसआइए की टीम भटिंडी पहुंची और एक बंगले की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की सख्त पहरेदारी नजर आई। यह बंगला किसका है, इस बारे में भी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू के भटिंडी और डोडा जिलेे के धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवा, थलेला और मालोठी भल्ला में कई स्थानों पर प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के लोगों के खिलाफ आतंकी फंडिंग मामले में तलाशी ली थी। आज सुबह एनआइए ने एक बार फिर दोनों जिलों के विभिन्न हिस्सों में जेईआई के लोगों के परिसरों में लगभग एक दर्जन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। फिलहाल सभी जगह तलाशी जारी है। इस दौरान अभी तक किसी भी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है।
कश्मीर घाटी में भी कई जगह की थी छापेमारी
खबरों के अनुसार एसआईए की टीमों ने बीते दिन सोपोर के सलामत आबाद, नौगाम चौक श्रीनगर, अनंतनाग बस स्टैंड के पास और मुख्य बाजार कुलगाम में स्थित एफएटी कार्यालयों में छापेमारी की।
टिप्पणियाँ