चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में हुई एमएमएस की शर्मनाक घटना के आरोपियों को मोहाली पुलिस आज शिमला लेकर आ सकती है। सामाजिक प्रतिक्रिया के भय से पुलिस ये जांच पड़ताल का काम गोपनीय तरीके से कर रही है।
खबर है कि एमएमएस कांड के आरोपियों में से सनी को रोहडू से और ढली से रंकज को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एक एसआईटी भी बनाई है, जो कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मोहाली पुलिस उन्हें आज किसी भी समय शिमला लाएगी और उनकी निशानदेही पर जांच पड़ताल करेगी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों के रुकने के ठिकानों और उनके बैंक खाते की भी जांच पड़ताल कर रही है। मोहाली पुलिस का शिमला आने के कार्यक्रम में गोपनीयता बरती जा रही है। दोनों राज्यों की पुलिस को ये भय भी है कि कहीं स्थानीय लोगों का आक्रोश न फूट पड़े।
शिमला के डीसी सिटी मंगत राम ठाकुर ने कहा कि उन्हें मोहाली पुलिस के यहां आने की कोई जानकारी नहीं है। यदि वो यहां आएगी हमसे सहयोग मांगेगी तो हम जरूर मदद करेंगे।
टिप्पणियाँ