उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बिलरियागंज की वंचित समाज की बस्ती में कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 4 बाइबिल मिली है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला है कि तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक की आड़ में लोगों को कन्वर्जन के लिए उकसा रहे थे। मामले में राम सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह ने बिलरियागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5(1) यूपी विधि खिलाफ धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत के नाम पर डरा कर कन्वर्जन कराया जा रहा है। साथ ही पैसों का लालच भी दिया जा रहा था। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रविन्द्र, महेंद्र और मनोज कुमार हैं। मौके से चार बाइबिल भी मिली है।
बता दें कि जिले में कन्वर्जन का खेल तेजी से जारी है। कुछ दिनों पहले ही भूत प्रेत का डर दिखा गेलवारा में कन्वर्जन कराया जा रहा था, जहां दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वंचित समाज की बस्तियों में ईसाई मिशनरियों ने तेजी से लोगों को प्रभाव में लेने की कोशिश कर कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ