केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्वयंसेवक की हत्या मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पलक्कड़ जिला सचिव अबूबकर सिद्दीक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पीएफआई कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ कई पार्टियों के नेताओं की एक हिटलिस्ट बनाने में शामिल था। इन नेताओं में बीजेपी, सीपीआई (एम) और आईयूएमएल की युवा शाखा यूथ लीग के थे।
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को आरएसएस के स्वयंसेवक श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई थी। श्रीनिवासन पर मेलमुरी में उनकी मोटरसाइकिल की दुकान पर 6 आरोपियों ने हमला करके वारदात को अंजाम दिया था। घटना के एक दिन पहले सुबैर नाम के एक पीएफआई कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। ऐसे में पुलिस को शक था कि सुबैर की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवासन की हत्या की गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया था। जांच के बाद अबूबकर सिद्दीक को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि इस मामले में पहले ही पीएफआई से जुड़े 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कई तरह की हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।
टिप्पणियाँ