प. बंगाल: जयश्रीराम का जयघोष बंद कराया फिर हिन्‍दुओं पर टूट पड़े जिहादी

घटना कोलकाता स्थित बड़ा बाजार के कोटदार इलाके की है, जहां जिहादियों ने विश्‍वकर्मा पूजा के दौरान विसर्जन कर लौट रहे हिन्‍दुओं पर घात लगाकर हमला किया और जमकर मार पिटाई की।

Published by
अश्वनी मिश्र

पश्चिम बंगाल में आए दिन हिन्‍दुओं पर जुल्‍म ढहाया जा रहा है। आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर मुसलमान हिन्‍दुओं को निशाना बनाते हैं। घटना बीते रविवार को कोलकाता स्थित बड़ा बाजार के कोटदार इलाके की है, जहां जिहादियों ने विश्‍वकर्मा पूजा के दौरान विसर्जन कर लौट रहे हिन्‍दुओं पर घात लगाकर हमला किया और जमकर मार पिटाई की। खबर है कि जिस इलाके से हिन्‍दू लौट रहे थे, वहां मौजूद मुसलमानों ने जयश्रीराम के जयघोष पर आपत्ति जताई और इसे बंद करने के लिए कहा। इतने में ही मुसलमानों ने हिन्‍दुओं को घेर लिया और उन पर टूट पड़े। किसी के सिर पर चोट लगी तो किसी के पीठ में। स्‍थानीय लोगों के अनुसार अचानक हुए हमले से सकते में आए हिन्‍दू खून बहाते हुए भाग रहे थे। इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिनमें दो को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में मुंशी पासवान, अजय चौधरी और अजीत सिंह हैं।

दो को किया गिरफ्तार

घटना के बाद हिन्‍दुओं के दबाव में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान तबरेज और सरफराज के रूप में हुई है। स्‍थानीय हिन्‍दुओं द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पश्विम बंगाल भाजपा के नेता देवदत्‍त माझी ने कहा कि राज्‍य में जिहादियों के हौसले बुलंद हैं। उन्‍हें पता है कि ना तो सरकार कुछ कहेगी और ना ही पुलिस कुछ करेगी। यही कारण है कि वह आए दिन हिन्‍दुओं को निशाना बनाते हैं। उन्‍होंने कहा कि बड़ा बाजार में जिहादियों ने विसर्जन कर लौट रहे हिन्‍दुओं पर घात लगाकर हमला किया है। क्‍योंकि उन्‍हें कानून का कोई डर नहीं है। उन्‍हें पता है कि पुलिस उन्‍हें सत्‍ता के दबाव में नहीं पकड़ेगी। यही बड़ा बाजार की घटना के बाद हुआ। जिन जिहादियों पर पुलिस को कार्रवाई करनी थी, वही पुलिस उल्‍टे हिन्‍दुओं को धमका रही थी। स्‍थानीय लोगों को मुंह बंद करने की धमकी दे रही थी। हिन्‍दू समाज के लोगों को पकड़ने पर तुली थी। लेकिन स्‍थानीय हिन्‍दुओं के दबाव के बाद वह हिम्‍मत नहीं कर पाई।

 

Share
Leave a Comment