उत्तर प्रदेश के आगरा में भूमाफिया की सम्पत्तियां चिन्हित कर जल्द ही कुर्क की जाएगी। प्रशासन द्वारा टास्क फ़ोर्स गठित कर भूमाफिया को चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके बाद अब जल्द ही भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियों को कब्जे में लेकर उनकी सम्पत्तियां जल्द ही कुर्क की जाएगी।
आगरा जनपद में भूमाफिया के खिलाफ बड़ा कदम उठाए जाने की प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस मामले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गयी जिला एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स ने 43 भूमाफिया को चिन्हित किया था। जिसके बाद अब जल्द ही चिन्हित किये गए भूमाफिया की अवैध सम्पत्तियों का पता लगाकर उन्हें कब्जे में लिया जाएगा। जिसके पश्चात उनकी सम्पत्तियों को प्रशासन द्वारा कुर्क किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा जोंस मिल कांड में भूमाफिया रज्जो जैन की भी सम्पत्तियों को कब्जे में लेकर कुर्क किया जा चुका है। प्रशासन द्वारा पूर्व में अभी तक आगरा जनपद में 14 भूमाफिया की सम्पत्तियों को कब्जे में लेकर कुर्क किया गया है। जिसके पश्चात अब चिन्हित किए गए 43 भूमाफिया के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई को प्रशासन स्तर पर अंजाम दिया जाएगा। इन चिन्हित किए गए भूमाफिया पर 200 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी जमीनों को नकली दस्तावेजों के माध्यम से कब्जे में लिए जाने का आरोप है।
टिप्पणियाँ