सरकार के मिशन युवा विभाग ने पुलवामा और शोपियां में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल मूवी स्क्रीनिंग, इंफोटेनमेंट और युवाओं कोे कौशल की सुविधा शुरू की है। रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलवामा और शोपियां जिलों में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉलों का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि, “आज जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। पुलवामा और शोपियां के बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल को लोगों, खासकर कश्मीर की युवा पीढ़ी को समर्पित करते हुए उन्होंने कि युवाओं ने इस पल के लिए लंबे समय से इंतजार किया है। उपराज्यपाल ने कहा कि सिनेमा एक शक्तिशाली रचनात्मक माध्यम है जो लोगों की संस्कृति, मूल्यों और आकांक्षाओं को दर्शाता है। यह ज्ञान की दुनिया, नई खोजों के द्वार खोलता है, लोगों को एक-दूसरे की संस्कृति की बेहतर समझ प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। उपराज्यपाल ने कहा कि नई फिल्म नीति और सुविधाओं ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को पसंदीदा शूटिंग गंतव्य बना दिया है और यूटी में फिल्म निर्माण के सुनहरे युग को वापस ला दिया है।
उपराज्यपाल ने कहा कि मिशन यूथ, जिला प्रशासन, जादू समूह और समाज के सहयोग से मुझे विश्वास है कि सिनेमा द्वारा दी जाने वाली कालातीत रचनात्मकता को पीढ़ियों तक सराहा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सामाजिक परिवर्तन में सिनेमा ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, हमें रोल मॉडल देते हुए हमें समाज और राष्ट्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया है।
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं को शिक्षा और कौशल विकास के लिए सही मंच और आधुनिक सुविधाएं मिले। नए सिनेमा हॉल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा करेंगे और युवाओं और सेमिनारों के प्रशिक्षण के लिए एक जीवंत स्थान भी प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में छात्र, युवा और अन्य सभी वर्गों के लोग ने भाग लिया। इस अवसर पर बिलकीसा जान डीडीसी अध्यक्ष शोपियां, पांडुरंग के पोल संभागीय आयुक्त कश्मीर, विजय कुमार एडीजीपी कश्मीर, अब्दुल जब्बार डीआईजी, डॉ शाहिद इकबाल चौधरी सीईओ मिशन यूथ आदि के अलावा नागरिक प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि सरकार के मिशन के तहत युवा विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालयों पर सिनेमाघरों की स्थापना का कार्य किया है। पुलवामा और शोपियां जिलों के अलावा अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपोरा, गांदरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रियासी में जल्द ही सिनेमा हॉल शुरू किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ